Follow Us:

NH-21 पर फिर दरकी पहाड़ी,  भारी मलबे के कारण मार्ग बंद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मनाली-चंडीगढ़ एनएच-21 पर फिर से भूस्खलन शुरू हो गया है। सोमवार को चमुखा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा है। जिससे एनएच बंद हो गया है। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जम्वाल मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि मलबा गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

सड़क बहाली का काम चल रहा है।  मलबा गिरने से किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं भारी मात्रा में मलबा हटाने से पहाड़ी के और दरकने का खतरा मंडरा रहा है।इसके चलते सड़क से नीचे 2 मकानों को खाली करवाया गया है। 

गौरतलब है कि बीते दिनों भी दवाडा के पास ही पहाड़ी से काफी मलबा गिरा था। जिसके चपेट में दो लोग आ गए थे। जबकि उनकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस बाद रोड को बहाल करने का काम जारी रहा और रात को ही मार्ग को बहाल कर दिया गया था। लेकिन आज फिर इस मार्ग पर पहाड़ी दरकना शुरू हो गई है।