कालका-शिमला हाईवे में शनिवार शाम को धर्मपुर में एचडीएफसी बैंक के सामने लैंडस्लाइडिंग से पहाड़ी दरक गई। इस कारण वहां पर पार्क किए गए करीब 4-5 और 2-3 मोटरसाइकिल वाहन इसकी चपेट में आ गए जबकि, आसपास के लोगों ने मलबे के नीचे और भी गाड़ियों के दबे होने की संभावना जताई है।
हादसे के बाद सूचना मिलते ही धर्मुपर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एहतियात के तौर पर 108 एम्बुलैंस को भी मौके के लिए रवाना किया और घटना स्थल से मलबा हटा कर सड़क खोलने का काम शुरू किया गया। हालांकि पहाड़ी दरकने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन गाडिय़ों का काफी नुकसान पहुंचा है।
मौजूदा समय में कालका-शिमला हाईवे में फोरलेन निर्माण का कार्य चला हुआ है। इसके लिए यहां पर पहाड़ों की कटिंग की गई है और इन दिनों हो रही बारिश के कारण यहां पर पहाड़ी दरकने का सिलसिला शुरू हुआ है। शनिवार को भी पूरे दिन भर रुक-रुक कर हो रही बारिश के हाईवे में जगह-जगह छोटे-छोटे पत्थर गिरते रहे और फिर शाम के समय धर्मपुर में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक हाईवे में आ गिरा, आवाजाही आधे घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रही।