<p>श्री चामुंडा नन्दिकेश्वेर धाम के साथ लगती पंचायत बडोई (जदरांगल) में बीती रात चोरों ने पांच दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रूपए की नगदी और सामान पर अपने हाथ साफ कर दिए। जानकारी के अनुसार सुबह उत्तम चंद अपनी दुकान खोलने के लिए बड़ोई पहुंचा तो उसने अपनी दुकान का शटर टूटा हुया पाया। उसके शौर मचाने पर सभी लोग इकट्ठे हो गए। जब उन्होंने पास की दुकानों पर नज़र दौड़ाई तो एक साथ पांच दुकानों के ताले और शटर टूटे हुए पाए।</p>
<p>उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय प्रधान मधु बाला को दी और साथ में योल पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह को दी। मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि चोरों ने ताला न टूटने कि सूरत में बांस का डंडा फंसाकर शटर को उठा दिया होगा और अंदर घुस गए होंगे। चोरों ने उत्तम चंद जो बीड़ी-सिगरेट कि दुकान करता है उसकी दुकान से 1000-1500 रूपये नकद और सिगरेट, अनिल कपूर कि दुकान से 1400-1500 रूपये, हिमानी जनरल स्टोर 10000 हजार नकद और 5000 हजार रूपये का कीमती सामान, कुशल कुमार कि दुकान से 1000-1500 रूपये का समान चोरी किया।</p>
<p>इसके साथ ही अरुणा कुमारी जो सिलाई-कढ़ाई का काम करती है उसकी दुकान से भी 1000 रूपये नकद चोर ले गए हैं। यह अनुमान लगया गया कि इस चोरी की वारदात को रात 12 बजे के बाद ही अंजाम दिया गया है। क्योंकि जब सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो इसी समय अज्ञात लोगों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया है। पुलिस चौकी योल ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है।<br />
</p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…