Follow Us:

ऊना: नशीली दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ऊना जिला में पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की SIU टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी करके ऊना के एक मेडिकल स्टोर से  लाखों रुपए की नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से 81760 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट्स, 15800 पारवॉन स्पास प्लस, 1525 लोमोटिल, 1900 ट्रांजेक्स प्लस, 4400 ट्रिमटोल प्लस, सिरप में 297 शीशी अल्टोरेक्स, 549 शीशी ऑनेरेक्स की बरामद की गई हैं।

जिनकी कीमत लाखों में आंकी गई है। पुलिस ने मामले के संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक केमिस्ट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि आरोपी केमिस्ट करनैल सिंह समूर कलां का निवासी है, जो पहले भी नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ दबोचा जा चुका है।

DSP कुलविंदर सिंह ने कहा कि आरोपी कैमिस्ट के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं, मामले की जांच शुरु कर दी गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।