सोलन में युवती पर जानलेवा हमला करने वाला युवक आखिर पुलिस के हाथ चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को पंजाब के सामाना से दबोचा है और उसे सोलन लाया जा रहा है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को जिले के कोटलानाला में ऑफिसर कॉलोनी के पास सिरफिरे हमलावर युवक ने युवती के पेट, गाल पर चाकू से दो वार किए। हमले के बाद लड़की भाग कर एक दुकान के पास पहुंची। खून से लथपथ युवती ने दुकानदार को अपनी आप बीती बताई। इसी दौरान युवती के पीछे भाग रहा युवक भी दुकान पर पहुंचा। युवक ने दुकानदार के सामने युवती की गर्दन पर फिर से वार कर दिया। युवती बेहोश होकर सड़क पर गिर गई।
दुकानदार ने युवती को बचाने की कोशिश की। बीच बचाव कर रहे दुकानदार को भी युवक ने हमला कर घायल कर दिया। बीच बचाव के दौरान दुकानदार के हाथ मे भी काफी चोटे आई हैं। हमला करने के बाद युवक फरार हो गया। लोगों ने बेहोशी की हालत में युवती को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे शिमला रेफर कर दिया गया है।
हमलावर युवक घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने छानबीन की और उसे पंजाब के समाना से धर दबोचा। आरोपी को अब सोलन लाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर युवक और युवती के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन उनके बीच में कुछ अनबन होने की वजह से सनकी युवक ने युवती पर हमला बोल दिया| सनकी युवक पंजाब पुलिस में तैनात बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।