Follow Us:

मंडी: कर्फ्यू के बीच लकड़ी की तस्करी करते 2 वाहन पकड़े, 5 लोग गिरफ्तार

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला के करसोग क्षेत्र में बीती रात के समय जारी कफ्र्यू के बीच लकड़ी तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। सोमवार देर रात को गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने अलग-अलग समय में लठेहरी के समीप अवैध रूप से देवदार की लकड़ी ले जाते हुए दो वाहन पकड़े हैं। जिसकी सूचना पुलिस थाना करसोग को दी गईए जहां से पुलिस की दो टीमों ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी तस्करी के मामले में दोनों ही गाडिय़ों से पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम जिस दौरान सनारली भंथल रोड़ पर गश्त पर थी। उस वक्त रात साढ़े 10 बजे के करीब एक पिकअप गाड़ी सनारली की ओर आ रही थी। जिसे मौके पर तैनात वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास कियाए लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। जिस पर वन विभाग के वन रक्षक ने बाइक से गाड़ी का पीछा किया और करीब दो किलोमीटर की दूरी पर गाड़ी को पकड़ने में सफलता पाई। इसकी सूचना मौके पर से ही थाना करसोग को दी गई। जिस पर मुख्य आरक्षी गणेश लाल टीम के साथ करीब साढ़े 11 बजे मौके पर पहुंचे। इस दौरान गाड़ी से देवदार के तैयार किए गए दरवाजे और खिड़कियां जब्त की गई। गाड़ी में सवार चालक सहित सवार दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, इसी रोड में लठेहरी के पास ही रात करीब दो बजे एक अन्य गाड़ी नंबर जो सनारली की तरफ आ रही थी को भी वन विभाग की टीम ने जांच के लिए रोका। जिसमें जांच के दौरान देवदार की 54 कड़ियां सहित देवदार के 46 फट्टे अवैध रूप से लाए जा रहे थे। जिसकी सूचना थाना करसोग को दी गई। जिस पर मुख्य आरक्षी हंसराज की अगुआई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान गाड़ी में सवार दो लोगों की तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

इधर, मुख्य आरक्षी गणेश लाल ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे  वन विभाग ने सूचना दी कि लठेहरी के पास एक गाड़ी पकड़ी है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान  गाड़ी में  खिडक़ी और दरवाजे बरामद किए गए। जिन्हें गाड़ी सहित वन विभाग के सुपुर्द किया गया। गाड़ी में सवार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, मुख्य आरक्षी हंसराज ने बताया कि रात करीब दो बजे वन विभाग से सूचना मिली कि लठेहरी के पास गाड़ी को रोका गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पाया गया कि गाड़ी में अवैध रुप से लाए जा रहे देवदार की 54 कडिय़ां और 46 फट्टे बरामद किए गए। जिन्हें वन विभाग को सौंपा गया। गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  डीएफओ करसोग राजकुमार ने बताया की पकड़ी गई लकडिय़ों की कीमत 2 लाख 30000 हजार के करीब आंकी गई है।