<p>मंडी की चौहारघाटी में पड़ती बरोट पंचायत के कहोग गांव में मंगलवार रात एक 14 कमरों का मकान और एक रसोईघर जलकर राख हो गए। आगजनी की इस घटना में एक बैल, दो गाय, दो बछड़े और एक भेड़ भी आग की भेंट चढ़ गए। अग्निकांड में मकान में रखे आभूषण व नकदी भी जल गए, जबकि साथ लगते दो अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।</p>
<p>आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने मकान को ही तोड़ डाला और अन्‍य मकानों को आग से बचाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में लाखों रुपये नुकसान होने की सूचना है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।</p>
<p>पुलिस के मुताबिक, कहोग गांव के राम कृष्ण और जयराम के मकान मंगलवार आधी रात को अचानक आग लग गई। मकान में एकाएक ही आग भड़क गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन कुछ नहीं हो पाया। घटना में पूरा मकान और रसोई घर जल कर राख हो गया।</p>
<p>घर में रखा सामान तक नहीं निकाला जा सका जबकि साथ लगते अमर सिंह और होशियार सिंह के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के वक्‍त परिवार सदस्‍य मकान में ही सोए थे। अन्‍य ग्रामीणों ने घर में सोए लोगों को सुरक्षित निकाला। दुर्गम गांव होने के कारण व सड़क सुविधा न होने से दमकल विभाग से मदद नहीं मिल पाई।</p>
<p> </p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…