महिलाओं के चेहरों पर मेकअप लगाकर उनका रूप निखारने वाली काले धंधे की कारोबारी निकली। जंजैहली में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली सराजघाटी की एक महिला 6 किलो 680 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार की गई है। उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की एसआईटी इंस्पेक्टर कमलेश की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर सराजघाटी के च्यूणी के पास गई हुई थी। यहां चाकूधार जंगल के पास एचपी 87 0138 नंबर गाड़ी को जब चैकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से 6 किलो 680 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। कार में 32 वर्षीय नैना देवी, 20 वर्षीय तनुज कुमार और जयचंद सवार थे। नैना देवी और तनुज को तो पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया लेकिन जयचंद मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस इसकी तलाश में है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।