मंडी जिले में दो मामलों में पुलिस ने चार लोगों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें एक कुल्लू और तीन पंजाब के रहने वाले हैं। जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सदर थाना में तैनार उपनिरीक्षक प्रो जनेश्वर ठाकुर जब नेशनल हाइवे मंडी कुल्लू पर भियूली पुल के पास नाकाबंदी पर थे तो एक कार एचपी 34 डी 6485 को जब चेकिंग के लिए रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें सवार लाल चंद पुत्र प्यारे लाल निवासी मालंग डाकघर फोजल तहसील व जिला कुल्लू के कब्जा से 626 ग्राम चरस बरामद हुई।
दूसरे मामले में सुंदरनगर थाना के तहत दर्ज मामले में जब सहायक उपनिरीक्षक राजिंद्र सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मुकाम पथेहड़ में मौजूद था तो कार नंबर पीबी 01 बी-7476 की तलाशी लेने पर कार चालक आशीष कुमार सुपुत्र सुरेश कुमार अनवर खान पुत्र गजनू रेहमान व सब्बीर अली पुत्र दिलशाद निवासी अमरगढ़ा नजद मलेर कोटा जिला संगरूर पंजाब के पास से 721 ग्राम चरस बरामद की गई। इन सब को कार सहित एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह माल कहां से ला रहे थे तथा इसके कहां ले जाकर बेचना था।