क्राइम/हादसा

मंडी: पहाड़ी से टकराई HRTC बस, चालक की मौत दर्जनों यात्री घायल

मनाली से शिमला जा रही एचआरटीसी शिमला डिपो की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। हादसा मंडी से 23 किलोमीटर दूर पंडोह डैम कैंची मोड़ के पास पेश आया है। इस हादसे में चालक की मौका पर ही मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत मंडी जोनल अस्पताल और नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जो दो दिन के दौरे पर मंडी पहुंचे ने सबसे पहले जोनल अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। उन्होंने प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को घायलों का उपचार करने में कोई भी कोताही न बरतने के आदेश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी शिमला डिपो की यह बस न एचपी 03 बी 6174 जब मनाली से शिमला जा रही थी तो लगभग पौने एक बजे मंडी से 23 किलोमीटर पहले पंडोह डैम के पास कैंची मौड़ जहां पर फोरलेन का काम भी चल रहा है तथा हल्की सी उतराई भी है, एकदम से बेकाबू हो गई और तेजी के साथ पहाड़ी से जा टकराई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि बस की सीटें भी उखड़ गई। सवारियों में कोहराम मच गया । लोगों ने उन्हें किसी तरह जो भी वाहन मिला उसमें पंडोह, मंडी के अस्पतालों में पहुंचाया। मृतक चालक नंद किशोर पुत्र ठाकर सिंह उम्र 33 साल गांव डंढाल कोटली का रहने वाला था। अभी एक साल पहले ही वह एचआरटीसी में भर्ती हुआ था। घायलों में कुल्लू कोलीबेहड़ मौहल के एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। दुर्घटना का कारण शुरूआती तौर पर कोई तकनीकी खराबी आना माना जा रहा है।

मंडी जोनल अस्पताल में दाखिलः घायलों की सूची

कुंता देवी पत्नी साधु राम गांव समारला सुंदरनगर, अंजू नालटा पुत्री मोहन लाल फोटी चौपाल, मोहरी देवी पत्नी चेत राम बंजार, चुनी देवी पत्नी शेर सिंह कांगती बबेली कुल्लू, विजय कुमारी पत्नी जोगिंद्रपाल रामशिला कुल्लू,महेश्वरी देवी पत्नी भगत राम भंगरोटू मंडी, ममता देवी पत्नी तरूण कुमार कोलीबेहड़ कुल्लू, इशानी पुत्री तरूण कुमार कोली बेहड़ मौहल कुल्लू,कविता पुत्री योग राज मेहा, फोजल कुल्लू, शीतल पुत्री मोहन लाल गांव गुम्मा तहसील व जिला शिमला,रतनी देवी पत्नी रत्न चंद अखाड़ा बाजार कुल्लू, घायल इजराइल निवासी वार पुत्री भारोन 22 साल, इजराइल, ओमान 23साल पुत्री संविका इजराइल निवासी,भुबम कुमार पुत्र मनचंसा खडगिया बिहार, पुष्पेंद्र कुमार पुत्र तरूण कुमार कोलीबेहड़, सुरेश कुमार पुत्र ध्यान सिंह गांव धार रूपाही बल्ह मंडी, हरकी राम पुत्र भाग चंद बदाह कुल्लू, मेहर चंद पुत्र चैनी राम गांव कांडी औट जिला मंडी, चेत राम पुत्र भाग चंद गांव झलाहड़ बंजार,निशांत कुमार पुत्र सुरेश कुमार उज्जैन कांगड़ा, विशाल पुत्र कुंज लाल हुरला भुंतर कुल्लू,आशीष शर्मा पुत्र अनुदेश शर्मा बदायु यूपी,जोगिंदरपाल पुत्र फनाहर राम रामशिला कुल्लू, दुनी चंद पुत्री कालू राम गांव कुंगरी शिल्हबुधानी पधर जिला मंडी,नरेश चंद पुत्र जगदीष मणीकर्ण कुल्लू, रजनी प्रताप पुत्र समायान खनूर तमिलनाडू, दीपक पुत्र हस्तबहादुर कोटखाई जिला शिमला, किशोरी लाल पुत्र हिम्मत राम खन्यारा कांगड़ा,हर्षित कोहली पुत्र मनजीत कुमार कोहली गगन बिहार दिल्ली, करण पुत्र जगतार सिंह गायेर गोबिंदपुरा दिल्ली,दीपक पुत्र ओम प्रकाश बनौण कोटली मंडी, चंद्र किरण पुत्र मेघ राज शर्मा पुईद कुल्लू,

मेडिकल कॉलेज में दाखिल घायल

रूचि पत्नी अनिल शर्मा कारनी बल्द्वाड़ा जिला मंडी, कमलेश कुमार पुत्र लाल सिंह तरयासल कोटली जिला मंडी, रॉकी पुत्र दलीप सिंह मड़थान, भनयागी जिला कुल्लू,टैहल सिंह पुत्र रामकृष्ण सरोआ चच्योट मंडी,सत्य शर्मा पुत्री सुरेश कुमार तरयासली बारी कुल्लू, मराी देवी पत्नी नरेश शर्मा मणीकर्ण जिला कुल्लू हैं।

Ashwani Kapoor

Recent Posts

हिमाचल स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी: सुझावों के लिए कमेटी ने खोला रास्ता, 4 नवंबर को अगली बैठक

  शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक समुचित नीति तैयार करने को…

13 mins ago

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, 31 अक्टूबर आखिरी तारीख

Shimla: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों को भरने के लिए विज्ञापन…

28 mins ago

चरखी दादरी में CM सुक्खू : कांग्रेस की लहर, भाजपा को मिलेगी शिकस्त

  Chandigarh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हरियाणा के चरखी दादरी में…

40 mins ago

चक्की खड्ड में डूबे पिता-पुत्र, पिता की मौत, बेटा लापता

  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थाना डमटाल के अंतर्गत भदरोया पंचायत के पास…

53 mins ago

6 करोड़ से होगा रैत – कोहला सड़क का स्तरौन्नयन,12 हजार आबादी होगी लाभाविंत

केवल पठानिया ने भूमि पूजन कर किया कार्य का निरीक्षण   Dharamshala: उपमुख्य सचेतक व…

2 hours ago

हमीरपुर की ब्रोकली और गोभी कांगड़ा के किसानों को करेगी मालामाल

  हमीरपुर: उत्कृष्टता केंद्र बड़ा में जायका के सहयोग से उगाई गई गोभी की किस्मों…

2 hours ago