Follow Us:

मंडी: निजी आईटीआई के दो प्रशिक्षुओं को करंट लगने के मामले की होगी जांच

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में एक निजी आईटीआई के दो प्रशिक्षुओं के 22 केवी की एचटी लाईन की चपेट में आने के मामले में तकनीकी शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके तहत संयुक्त निदेशक को बतौर जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मामले में जांच करने के उपरांत विस्तृत जांच रिपोर्ट तकनीकी निदेशालय को सौंपी जाएगी। जांच में आने वाले तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मामले की पुष्टि करते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने कहा कि बीते कल घांघल में स्थित आईटीआई में करंट लगने से हुए हादसे में विभाग के द्वारा जांच बिठा दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच का जि मा संयुक्त निदेशक को सौंपा गया है और मामले जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि जिला मंडी के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत घांघल में एक निजी आईटीआई के लैंटर पर धूप सेकने गए तीन में से दो प्रशिक्षुओं के एचटी लाईन की चपेट में आ गए थे। मामले की सूचना तीसरे प्रशिक्षु द्वारा आईटीआई प्रबंधन को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह और थाना प्रभारी राजकुमार ने मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी गई।

हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। दोनों युवक प्रथम वर्ष इलेक्ट्रीकल के प्रशिक्षु हैं। मामले में आईटीआई प्रबंधक के खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 336 और 304-ए के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।