Follow Us:

कोटरोपी त्रासदी: चौथे दिन भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, एक और शव निकाला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटरोपी हादसे में लापता लोगों के शवों की तलाश चौथे दिन यानी बुधवार को भी जारी है। बताया जा रहा है कि NDRF की टीम ने घटनास्थल से एक ओर शव बरादम  किया है। हालांकि, मृतकों की कुल संख्या 47 या 48 के आसपास बताई जा रही है। लेकिन, 45 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है।

मंगलवार को ही यूपी से आए यात्रियों ने 9 लोगों की शिनाख्त की थी। यह सभी लोग आस-पास की रिश्तेदारी में आते हैं। इन सब के शव जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल में रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले शवों की शिनाख्त की पूरी तरह पुष्टि की जाएगी उसके बाद ही शवों को यूपी लेकर जाएंगे।

गौरतलब है कि कोटरोपी में हुए लैंडस्लाइड में करीब 47 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से अधिकतम लोगों की पहचान भी हो चुकी है, लेकिन आज बुधवार को भी NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, मलबे को हटाने के बाद अब नीचे से पानी निकल रहा है जो कि टीम के लिए मुख्य परेशानी का कारण बना है।