मंडी जिला पुलिस के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों को चरस के साथ दबोचा गया। यह जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से चेकिंग के दौरान 176 ग्राम चरस बरामद की गई। यह व्यक्ति कुल्लू से पठानकोट जा रही एक निजी बस एचपी 68 ए -3067 में सवार था । पूछताछ करने पर जब वह घबरा गया और उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास यह चरस मिली। इस व्यक्ति की पहचान हरीश वर्मा निवासी शिमला उम्र 29 साल के तौर पर हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, एक अन्य मामले में पुलिस चौकी बालीचौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक बृज भूषण के रूका पर औट थाना में दर्ज हुआ है। इसके अनुसार इंद्र सिंह पुत्र चौबे राम निवासी जिला मंडी के कब्जा से 627 ग्राम चरस मिली है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार करके छानबीन की जा रही है।