Follow Us:

मंडी: शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डेस्क |

मंडी: जंजैहली के खलाड़ के 45 साल के पदम सिंह मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पदम सिंह की हत्या की गई है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, हत्या के आरोप में दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि सोमवार सुबह शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय पदम सिंह पुत्र स्व. उदय राम का शव घर के साथ लगते नाले में पड़ा मिला था। रविवार को पदम सिंह कहीं गया हुआ था। रात को किसी परीचित ने उसे घर के पास वाली सड़क पर छोड़ा और चला गया।

पदम सिंह सड़क से अपने घर के लिए तो गया लेकिन घर नहीं पहुंचा। सोमवार सुबह उसका शव घर के साथ वाले नाले से बरामद हुआ। मृतक के चेहरे पर गंभीर घाव के निशान थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है।