नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंडी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात को 2 किलो 190 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान गोवर्धन निवासी चच्योट के तौर पर हुई है। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह चरस की खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करना था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बल्ह पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात को सुंदरनगर के बीच गुटकर हनुमान मंदिर के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने मंडी से सुंदरनगर की तरफ आ रही टाटा बोल्ट कार नंबर HP-65B-7979 को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान कार के अंदर से 2 किलो 190 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।