दो दिन पहले कुल्लू के बाला बेहड से चोरी हुए लाखों के आभूषण मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दो दिनों के अंदर इस मामले को सुलझा लिया है और चोरी मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
उन्होंने बताया कि बाला बेहड़ में एक घर से 2 लाख 10 हजार के सोने के आभूषण चोरी हुए थे और पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी थी। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में राकेश उर्फ चूहा निवासी अखाड़ा बाजार, थरवल उर्फ राजू पटवारी चमुंडानगर को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि दोनों ने चोरी किए हुए आभूषणों को ज्वैलर को बेच दिया था और पुलिस ने आभूषण बरामद कर लिए हैं और ज्वैलर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।