ऊना उपमंडल के तहत पड़ते एक गांव में 13 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग की माता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपी बसदेहड़ा निवासी अमरीक सिंह उसकी 13 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर उसे तंग करता है।
बच्ची ने घर पहुंच परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के पास आरोपी की शिकायत की है।
आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354A और पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि मामले की जांच वूमेन सैल को सौंपी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।