Follow Us:

मुंबई: सनराइस अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की हुई मौत, 70 लोगों को बचाया

डेस्क |

मुंबई के भांडुप में सनराइज अस्पताल में गुरुवार देर रात अचानक से आग लग गई। देर रात हुए इस अग्निकांड में अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब 70 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ये अस्पताल एक मॉल में चल रहा था। घटना के 12 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड की 23 गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल इमारत में सनराइज अस्पताल में आग लग गई। जिस अस्पताल में यह आग लगी है वे मॉल की सबसे उपरी मंजिल पर स्थित है। जिस समय अस्पताल में आग लगी उस दौरान वहां करीब 76 लोग मौजूद थे जिनमें से ज्यादातर कोरोना का इलाज करा रहे थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल विभाग के कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।