Follow Us:

नैना देवी: सेब की खाली पेटियों में भरकर ले जा रहे थे 1 क्विंटल 23 किलो भुक्की, 1 आरोपी गिरफ्तार

नवनीत बत्ता |

उपमंडल नैना देवी पुलिस की एसआईयु टीम ने अवैध नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है । एसआईयु टीम ने यह कार्यवाही नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। नैना देवी की एसआईयु टीम प्रभारी महेंद्र सिंह, हरदेव सिंह, गुरचरण सिंह ने पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर पर बैहल–टोबा सडक पर झीड़ियां पुल के पास दो ट्रकों से सेब की खाली पेटियों से एक क्विंटल 23 किलो 800 ग्राम भुक्की (चुरापोस्त) पकड़ी गई है ।

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है। पकड़े गये आरोपी को एसआईयुटीम ने आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस थाना कोट को सौंप दिया है । बताया जा रहा है कि आरोपी दोनों ट्रकों से सेब की पेटियों में भरी भुक्की (चूरापोस्त) को एक कार में लोड कर रहे थे, पुलिस टीम को देखते ही कार सवार कार को पंजाब की तरफ भगा कर ले गये है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा और पुलिस का नशे के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी रहेगा |