उत्तराखंड के चमोली जिले की उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया है. शुक्रवार शाम पल्ला गांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया. खाई इतनी गहरी थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. एसडीआरएफ ने बताया कि गाड़ी में सफर कर रहे दो दस पुरुषों और दो महिलाओं के शव को टीम ने बरामद किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये. साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पल्ला जखोला मार्ग पर एक वाहन खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.