शिक्षा वार्ता NGO ने प्रदेश के सैकड़ों युवाओं से नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये ठगा है। इस NGO ने पंचायत और जिला स्तर के युवाओं को नौकरी देने और अच्छी सेलरी देने का वादा किया था। NGO ने नौकरी ज्वॉइन करने के नाम पर 2500 रूपये लिए और 2 सालों तक युवाओं से मुफ्त में ही काम करवाया। इसी सन्दर्भ में आज जिला के सभी युवा जो इस NGO में नौकरी कर रहे हैं उपायुक्त से मिले और NGO की शिकायत की।
शिक्षा वार्ता NGO पिछले कई महीनों से चर्चा में है और इसको लेकर कई बार इससे जुड़े युवा इसकी शिकायत पुलिस में कर चुके हैं। पुलिस NGO की जांच की थी और उसके सभी दस्ताबेज भी जब्त कर लिए थे। अब जब पिछले 2 सालों से काम कर रहे युवाओं को सैलरी नहीं मिली तो उन्होंने आज इक्कठे होकर प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाई है।
युवाओं ने उपायुक्त से मांग की है कि उन्हें उनका मानदेय दिलवाया जाए और जो दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, उपायुक्त संदीप कदम ने कहा की हमने इसकी जांच के आदेश पुलिस को दे दिए है और इसमें कुछ भी गलत निकलता है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी।