Follow Us:

नदियों में गंदगी फैलाने के कारण NGT ने पंजाब सरकार पर लगाया 50 करोड़ का जुर्माना

समाचार फर्स्ट |

एनजीटी ने पंजाब सरकार पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया है। यह जुर्माना ब्यास और सतलुज नदीयों में गंदगी फैलाने की वजह से लगाया गया है। पंजाब सरकार के खिलाफ यह फैसला बुधवार को सुनाया। एनजीटी ने सरकार को जुर्माने की राशी सेंट्रल पॉल्युशन बोर्ड के पास जमा कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

बता दें कि एनजीटी ने सतलुज और ब्यास नदी में गंदगी फैलाने को लेकर एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट में पंजाब सरकार को गंदगी फैलाने का दोषी पाया है इसके तहत पंजाब सरकार पर यह 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।