Follow Us:

NH-5 फिर से बंद, इस बार चौरा में दरकी पहाड़ियां

पी चंद |

रिकांग पिओ: किन्नौर में मानसून के विदा होने के बाद भी पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह जिले के चौरा के पास चट्टानें लुढ़क कर NH-5 पर गिर गईं।

चट्टानों को हटाने का कार्य शुरू हो गया है पर आज के लिए NH-5 वाहनों के लिए बंद रहेगा। आपको बता दें कि इस सितंबर में किन्नौर में समान्य से 23 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

वहीं, निलसुर्गी में हाल ही में NH-5 पर एक एचआरटीसी बस के ऊपर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया था। एक बार फिर से किन्नौर चौरा के पास NH-5 पर चट्टानों के गिरने से रोड बंद हो गया है।