Follow Us:

ऊना में एक व्यक्ति 44.34 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार

दीक्षा बैंस, बिलासपुर |

कोरोना महामारी में नशा माफिया थमने का नाम नहीं ले रहे है। पर पुलिस भी नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है। ऊना के भदसाली लोअर में एक व्यक्ति से चरस बरामद करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार जब अपनी टीम सहित क्षेत्र के दौरे पर थे। तभी भदसाली लोअर के मार्ग पर चल रहे व्यक्ति पर जब शक हुआ तो उसे रोककर चैक किया गया। जिस पर उसके पास से 44.34 ग्राम चरस बरामद की गई।

इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल कुमार ने बताया कि ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग के भदसाली लोअर में व्यक्ति विशाल कुमार से 44.34 ग्राम चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति पर इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं, सदर थाना ऊना में भी 70 ग्राम चरस बरामद की गई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गौरव चौधरी ने बताया कि ऊना में दो युवकों से 70 ग्राम चरस बरामद की गई जिनकी पहचान संदीप, मानव के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।