जिला ऊना में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां जनजीवन व्यस्त हो गया है। वहीं नदी-नाले और खड्ड भी उफान पर है। टाहलीवाल के समीप गांव दुलेहड़ की खड्ड में भी पानी का तेज बहाव रहा। सोमवार सुबह दुलैहड़ खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के कारण एक व्यक्ति अपनी कार सहित पानी के बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी सहित व्यक्ति को बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सिंघा निवासी बृज मोहन अपने किसी काम से गोंदपुर की तरफ जा रहा था। दुलैहड़ के पास बृज मोहन जैसे ही खड्ड को पार करने लगा तो पानी का बहाव तेज हो गया और बृजमोहन कार सहित खड्ड में बह गया। खड्ड के पास खड़े लोगों ने बृजमोहन को पानी में बहते देखा तो उन्होंने ट्रैक्टर की मदद से उसे खड्ड से बाहर निकाला गया।