<p>भारत की तरफ से हर बार मुंहतोड़ जवाब पाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। वह लगातार सीमा पार पर सीज फायर का उल्लंघन और गोलीबारी कर रहा है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजोरी के केरी इलाके से सटे नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ने फिर सीजफायर तोड़ा और गोलीबारी की।</p>
<p>पाकिस्तान की ओर से की गई इस नापाक गोलीबारी में भारतीय सेना के 1 मेजर और 3 जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने रजोरी के केरी में LoC पर एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया कि <a href=”https://aajtak.intoday.in/story/ceasefire-violation-by-pakistan-in-mendhar-sector-1-946241.html” mce_href=”https://aajtak.intoday.in/story/ceasefire-violation-by-pakistan-in-mendhar-sector-1-946241.html” target=”_blank”>पाकिस्तान</a> ने बिना उकसावे के गोलीबारी की है, जिसमें भारतीय सेना के एक मेजर समेत तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.</p>
<p>इसके अलावा एक घायल सैन्यकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद होने वाले सभी सैन्यकर्मी 120 इन्फैंट्री ब्रिगेड बटालियन से आते हैं. हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है.</p>
<p>पाकिस्तान ने इस साल जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 725 से ज्यादा बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया है. सीजफायर तोड़ने की यह घटना पिछले सात साल में सबसे अधिक हैं.</p>
<p>केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास 725 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया है, जबकि वर्ष 2016 में यह संख्या 449 थी.</p>
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…
Himachal CPS controversy: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की रणनीति को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि…