कांगड़ा के डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में एक मरीज ने सोमवार देर रात चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में भर्ती था। इस घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान कपिल (26) निवासी ऐरला तहसील बड़ोह के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक वह कुछ दिनों से यहां पर कोई जहरीला पदार्थ के खाने के बाद उपचाराधीन था और उसके मां-बाप भी उसके साथ टांडा में रह रहे थे। उक्त युवक को एक नर्स ने आईसीयू के पास रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगाते हुए देखा तो शोर मचाया, जिस पर तुरंत सुरक्षा कर्मी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घायल को उठाकर भर्ती करवाया लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।