जिला चंबा के लचोडी अथेड सड़क मार्ग पर कटारा के पास एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार देर रात एक पिकअप (HP-73-8604) वतरवाह से तेलका की ओर आ रही थी कि अचानक कटारा के पास अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप चालक गगन सिंह उम्र 30 साल पुत्र नरेश गांव भैडोई की मौत हो गई।