पांवटा साहिब के पुरूवाला इलाके में 20 वर्षीय युवती की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सारिक को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने सारिक को गिरफ्त में लिया और कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
इससे पहले आरोपी ने पुलिस टॉर्चर से तंग आकर खुद को चाकूओं से कुरेदकर घायल कर लिया था। इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती था और आज जब वे अस्पताल से रिहा हुआ तो पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लिया। मामले में कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती है क्योंकि मुख्य आरोपी से पूछताछ अभी बाकी है। गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी प्रमोद चौहान पांवटा ने की है।
गौरतलब बै कि करीब एक महीना पहले 20 वर्षीय युवती दो सप्ताह से लापता थी, जिसकी लाश पुलिस ने चिल्लौन के जंगल की खाई से बरामद की थी। सह आरोपी साहिल ने इस मामले में पुलिस पूछताछ में बताया था कि मुख्य आरोपी सारिक ने गला घोंटकर युवती की हत्या की और उसे खाई में फैंक दिया था। मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था और तोड़फोड भी हुई थी, जिसके बाद सारिक के घरवालों की गिरफ्तारी भी हुई थी।