चंबा पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट (SIT) ने बुधवार देर रात पंजाब के तीन लोगों को 1 किलो 800 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन यूनिट ने बुधवार देर रात चंबा-पठानकोट एनएच पर सरू के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान यहां से गुजर रही कार नंबर पीबी 02 डब्ल्यू-2256 को टीम ने निरीक्षण के लिए रोका। इस दौरान कार के भीतर से एक किलो 800 ग्राम चरस बरामद की है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चरस को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान विचित्र सिंह, राहुल सिंह और विपन कुमार के तौर पर हुई है। साथ ही आरोपियों की कार भी अपने कब्जे में ले ली है।
वहीं, एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि आरोपियों को मध्यरात्रि बारह बजे के करीब चरस के साथ दबोचा है। उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।