जिला सिरमौर के उपमंडलमें देर रात राजगढ़ के यशवंत नगर के अंतर्गत आने वाले गिरी पुल पर करीब 8:00 बजे पुलिस के नाके के दौरान हेड कॉन्सटेबल राकेश कुमार ने एक आर्टिका गाड़ी नंबर (GJ-12DS-2314) को जांच के लिए रोका तो इस गाड़ी में 6 लोग बैठे हुए थे। गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की से 8,99,991 रुपए बरामद हुए।
जांच में पता चला कि यह पैसे भारती सन्यास आश्रम नालिया गुजरात ले जाए जा रहे थे और इनका मालिक शंकर भारती निवासी कच्छ (गुजरात) कोई भी कागजात पेश करने में नाकाम साबित रहा। इसके बाद पुलिस ने पैसों को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने काले धन के रोकथाम के लिए एक कानून बनाया हुआ है जिसमें से दो लाख अधिक नकदी ले जाने पर प्रतिबंध है साथ ही उनके उचित दस्तावेज रखने के कानून बनाए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पैसे को कब्जे में लेकर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है और आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।