Follow Us:

धर्मशाला: दो ड्रग सप्लायर गिरफ्तार, दिल्ली से हो रही थी ड्रग्स सप्लाई

बिट्टू सूर्यवंशी |

 हिमाचल में नशा तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। आए दिन युवा पीढ़ी को नशे में धकेलने वाले नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला कांगड़ा के गगल में सामने आया, जहां पुलिस ने दो लोगों को 3702 स्पैस्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल और 47 नाइटराजेपाम की गोलियों के साथ काबू किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने होटल रिवर व्यू देहरा के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस के तलाशी अभियान में दो गाड़ियों से 3702 स्पैस्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल और 47 नाइटराजेपाम की गोलियां बरामद हुईं। दोनों गाड़ियों के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अजय कुमार (33) और राजेश कुमार (40) निवासी ढुगियारी गगल के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की गाड़ियों को भी कब्जे में ले लिया है। SHO पीएस देहरा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसकी सप्लाई दिल्ली से की जा रही थी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, इसके बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा।