कुल्लू पुलिस ने दो व्यक्तियों को अलग अलग मामलों में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पहले मामले में मणिकर्ण चौकी की पुलिस ने नाके के दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3 किलो 485 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में राम कुमार निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया है।
जबकि एक दूसरे मामले में मनाली पुलिस ने एक हुकम राम निवासी घाट बंजार को 56 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वे चरस कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।