Follow Us:

कुल्लू: पुलिस को देख मौके से फरार हुआ तस्कर, 3 किलो चरस बरामद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कोटाधार मोड़ जंगल में पुलिस ने 3.155 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस चौकी की टीम ने कोटाधार मोड़ पर नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान बगयांदा की तरफ से आ रहा एक नेपाली व्यक्ति पुलिस को देखकर सड़क के नीचे की तरफ भाग गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर आरोपी ने बैग पुलिस की ओर फेंक दिया और खुद जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस ने पार्वती नदी तक आरोपी को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

जरी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई चिंत राम ने बताया कि चरस की खेप बरामद हुई है, लेकिन चरस तस्कर भाग गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने काले रंग की जैकेट और नीले रंग की पैंट पहन रखा है। जिसे पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।