शिमला पुलिस ने जुआरियों पर नकेल कसते हुए बीती रात एसआईयू की टीम के साथ मिलकर ब्लेशेश्वर निवास भट्टाकुफर में छापेमारी में 10 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसआईयू टीम ने भटाकुफर में जुआ खेलने के बारे में थाने में सूचना दी जिसके आधार पर फ्लैट रेड की गई और मौके से दस व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पाया गया।
छापे के दौरान जुआरियों से एक लाख 75 हजार दस रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है।मामले कि पुष्टि करते हुए डीएसपी सिटी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि एसआईयू टीम के साथ मिलकर ढली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी में 10 लोगों को जुआ खेलते हुए नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले भी शिमला पुलिस ने जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। जुआरियों पर शिकंजा कसने की ये दूसरी बडी कारवाई है।