जिला बिलासपुर के घुमारवीं नगर परिषद के बजोहा मे शनिदेव मंदिर के पुजारी के द्धारा हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह पुजारी शराब के नशे में धुत था तो इसने हुदड़ग मचाना शुरू कर दिया और एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा दिया है। गाड़ी के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इस पुजारी को अब मंदिर में नहीं रखा जाएगा क्योंकि पुजारी की गलत नीतियों के कारण गांव बासी भी परेशान है। पुलिस ने पुजारी के कमरे की तलाशी ली तो कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। पुलिस ने पुजारी के विरुद्ध मामला दर्ज़ कर दिया गया है।
डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मंदिर के पुजारी को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शहर में शांति बनी रहे इसलिए जो भी कानून का उल्लंघन करता है उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी।