शिमला के कंडा जेल से एक कैदी फरार हो गया है। यह कैदी जेल की बेकरी में बनने वाले उत्पादों को शिमला में बेचता था। जो सोमवार को शिमला के पुराना बस अड्डा के पास से फरार हुआ है। जानकारी के मुताबिक दर्शन कुमार नामक यह कैदी कंडा जेल में हत्या की सजा काट रहा था और यहां समरहिल और मॉल रोड पर कैंटीन चला रहा था। सोमवार को मौका पाकर यह कैदी रफू-चक्कर हो गया। इसको लेकर कंडा जेल के उप-अधीक्षक जगजीत चौधरी ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के मुताबिक दर्शन कुमार कैदी कंडा जेल बेकरी में तैयार किए जा रहे उत्पादों को बेचता था और वह समरहिल और मॉल रोड पर कैंटीन भी चलाता था। लेकिन सोमवार को जब पुलिस उसे ढूंढने लगी तो वह कहीं नहीं मिला। यह कैदी शिमला के कृष्णानगर का रहने वाला था और हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी है और सभी थानों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस ने कैदी की फोटो सभी थानों में भेज दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कैदी को पकड़ लिया जाएगा।