कंडा जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे फरार कैदी को शिमला पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार कर शिमला ले आई है। शिमला में आज कैदी को सीजीएम केसमक्ष पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई में कैदी की लोकेशन गोवा में पाई गई थी। ऐसे में कैदी को पकड़ने के लिए शिमला पुलिस की एक टीम गोवा रवाना हुई थी।
बताया जा रहा है कि कैदी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ गोवा में घूम रहा था। यहां तक पुलिस ने कैदी का बैंक खाता जानबूझकर फ्रीज नहीं किया था ताकि खाते से पैसे निकालते समय लोकेशन का पता चल सके। पुलिस को भी यही कामयाबी हाथ लगी और जैसे ही कैदी ने गोवा में ATM से पैसे निकलवाए तो इसका अलर्ट पुलिस को मिल गया और तुरंत ही गोवा पुलिस से संपर्क साधकर कैदी पकड़ा गया।