औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में झाड़माजरी में एक अस्पताल में गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। जिसमें पंजाब पुलिस के सीआईए जवानों ने नशे में धुत होकर लाइफलाइन हॉस्पिटल में फायरिंग कर दी। इसमें 2 लोगों को गोलियां लग गई हैं जिन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते एक महीने से गायक परमीश गोलीकांड को लेकर पंजाब पुलिस के जवानों ने बद्दी में डेरा डाले हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दो दुकानदारों की आपस में लड़ाई हुई थी। जिसमें एक युवक नें दूसरे युवक को तेजधार हथियार से घायल कर दिया था। जिसके बाद उसे झाड़माजरी के लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
(आगे की ख़बर स्कॉल कर देखें)
बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आरोपी युवक ने ही फोन करके पंजाब पुलिस के जवानों को अस्पताल में बुलवाया था। जैसे ही नशे में धुत पुलिस जवान अस्पताल में आए तो इन्होंने गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने आरोपी पंजाब पुलिस के जवानों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।