नगरोटा बगवां के एक निजी स्कूल रेनबो के स्टोर रूम में गुरूवार सुबद आग लग गई। आग लगने के बाद आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार स्कूल की निचली मंजिल में बने एक कमरे में आग सुबह 6 बजे के आसपास लगी।
सुबह स्कूल के चौकीदार ने जब आग लगी हुई देखी तो अग्निशमन विभाग को सूचित किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत ये रही कि जब आग लगी तब स्कूल में कोई नहीं था। समय पर फायर ब्रिगेड कर्मियों के पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया है।
उधर, फायर ब्रिगेड प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि सुबह 6:15 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि रेनबो स्कूल में आग लग गई है। इसके बाद वह अपने पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।