क्राइम/हादसा

महिला कांस्टेबल की मोहब्बत में पागल हुआ SHO! चैंबर में बुलाकर कर दी गंदी बात

राजस्थान पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर बड़ा बदनुमा धब्बा लगा है. जालोर के भीनमाल पुलिस थाने के थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर की करतूतों ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है. भीनमाल थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने एसएचओ दुलीचंद पर एक रात के लिय जिस्म की डिमांड करने का गंभीर आरोप लगाया है.

महिला कांस्टेबल ने भीनमाल पुलिस उपाधीक्षक को भी इस बारे में बयान दिये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है. उनके साथ ही अन्य कई आरोपों से घिरे एक सहायक उप निरीक्षक और चार कांस्टेबलों को भी थाने से हटाकर लाइन में भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल ने लिखित बयान में कहा था कि थानाधिकारी ने चैम्बर में बुला उससे कहा कि एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने करीब डेढ़ महीने पहले तत्कालीन डिप्टी को दी लिखित शिकायत में ये सनसनीखेज आरोप लगाए थे. पीड़िता का कहना है कि 17-18 अप्रैल 2021 को चार्जशीट पर साइन करवाने के लिए वह सीआई साहब के चैंबर में गई थी.

वहां सीआई साहब ने उससे कहा कि चार्जशीट साइड में रखकर कहा तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा. सीआई ने पूछा कि मैं तेरे से एक बात पूछना चाहता हूं. मैं आपको बहुत चाहता हूं. आपको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी. महिला कांस्टेबल ने कहा कि ये बात उसने बाहर आकर हेड कांस्टेबल तेजाराम और एएसआई प्रेम सिंह को भी बताई थी, लेकिन उन्होंने बदनामी की बात कहकर चुप करा दिया.

उसके बाद जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर सहित छह पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया. थानाधिकारी दुलीचंद जहां महिला कांस्टेबल से एक रात की डिमांड जैसी कई गंभीर शिकायतों से घिरे हुए थे. वहीं बीते मंगलवार रात सट्‌टे की कार्रवाई में भी हेरफेर कर देने का भी बड़ा मामला सामने आया था. उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी दुलीचंद सहित एएसआई कल्याणसिंह, कांस्टेबल प्रकाश, ओमप्रकाश, रामलाल और श्रवण कुमार समेत 6 जनों को लाइन हाजिर किया है.

थानाधिकारी दुलीचंद लंबे समय से भीनमाल पुलिस थाने में कार्यरत हैं. उन पर महिला कांस्टेबल पहले गंभीर आरोप लगा चुकी है. शिकायत के बाद तत्कालीन डीएसपी से जांच करवाई तो थाने में एक रात की डिमांड करने का मामला सामने आया. इसकी विभागीय जांच जारी है. वहीं अब शिकायत मिली कि मंगलवार रात को पुलिस ने 1 बजे देलवाड़ा सरहद में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसमें बड़ी राशि मिलने के बाद कार्रवाई करने वाली टीम ने राशि कम बता दी.

जालोर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि दुलीचंद के खिलाफ लंबे समय से कई मामलों को लेकर शिकायतें मिल रही थी. महिला कांस्टेबल से जुड़े मामले में अभी जांच चल रही है.

Samachar First

Recent Posts

अमेरिकी अदालत में रॉ अधिकारी पर सिख अलगाववादी पन्‍नू की हत्या की साजिश का आरोप

Sikh separatist murder conspiracy: अमेरिका में एक भारतीय रॉ अधिकारी पर सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत…

52 mins ago

प्रदेश में सस्ते राशन डिपो का सोशल रिव्यू शुरू, कार्डधारकों की शिकायतें सरकार को भेजी जाएंगी

प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी कार्डधारकों की शिकायत और सुझाव पधर से शुरूआत,  सुरजीत सिंह…

1 hour ago

राशिफल: 18 अक्टूबर 2024, आज किस राशि को मिलेगा किस्मत का साथ?

आज का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, जबकि कुछ जातकों…

2 hours ago

करवा चौथ 2024: जानें व्रत की सही तिथि और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ  इस वर्ष 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जब विवाहित महिलाएं…

3 hours ago

लेक्चरर के घर से 14 तोले सोने के गहने और 80 हजार की चोरी

Badsar burglary incidents: उपमंडल बड़सर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएँ तेजी से बढ़…

13 hours ago

NIT Hamirpur: जटिल विश्लेषण के अनुप्रयोगों पर चर्चा, ICNAAO-2024 की शुरुआत

NIT Hamirpur : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी हमीरपुर के गणित और वैज्ञानिक कंप्यूटिंग विभाग द्वारा…

14 hours ago