राजस्थान के अलवर जिले में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. यहां के सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने स्कूल स्टाफ पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं तीन अन्य छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने मामला दर्ज कराया है. इससे पहले भी इसी स्कूल में एक टीचर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था. बाद में उस केस में टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामला अलवर जिले के मांढण थाना इलाके के स्कूल से जुड़ा है. पुलिस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मांढण थानाप्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल समेत अन्य टीचर्स के खिलाफ चार नाबालिग छात्राओं की ओर से ये मामले दर्ज कराये गये हैं. आरोपियों में 2 महिला टीचर भी शामिल हैं. गैंगरेप के आरोप लगाने वाली पीड़ित छात्रा के पिता के मुताबिक वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता है और उसकी पत्नी मूक बधिर है. उसकी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है. वह काम के चलते कई दिनों तक बाहर रहता है.
पीड़िता के पिता के मुताबिक वह हाल ही में घर आया तो पता चला की बेटी स्कूल नहीं जा रही है. जब उससे इसका कारण पूछा तो वह रोने लग गई और उसने आपबीती बताई. बेटी ने बताया कि स्कूल का प्रिंसिपल और टीचर बीते एक साल से उसके साथ गंदा काम कर रहे हैं. इसमें महिला टीचर्स ने पुरुष टीचर्स का सहयोग करते हुये गैंगरेप का वीडियो बना लिया. गंदे काम के लिये मना करने पर वे सभी उसे वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकियां देते हैं.
पीड़िता के मुताबिक स्कूल की दो महिला टीचर्स ने उसे मुफ्त में ड्रेस, कॉपी और किताब देने के लालच के साथ ही उसकी फीस भरने को भी कहा. बाद में वे उसे स्कूल के पास रहने वाले टीचर के घर ले गई. वहां स्कूल के प्रिंसिपल और दो टीचर शराब पी रहे थे. वहां जाने के बाद एक महिला टीचर ने उसके कपड़े उतरवाये. बाद में सभी चार पुरुष टीचर्स ने उसके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान दोनों महिला टीचर वीडियो बनाती रही. विरोध किया तो फेल करने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उसके कुछ दिन बाद फिर से महिला टीचर के पति और अन्य ने गैंगरेप किया.
थानाधिकारी के मुताबिक इस छात्रा के अलावा तीन और छात्राओं ने भी इस स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है. इनमें एक छात्रा छठी, दूसरी चौथी और तीसरी छात्रा तीसरी कक्षा में पढ़ती है. बीते साल इसी स्कूल के शिक्षक वेदप्रकाश के खिलाफ भी बालिकाओं के साथ संबंध बनाने का मामला दर्ज हुआ था. उस मामले में वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर किया जा चुका है. इस मामले में स्कूल के सभी शिक्षकों और स्टाफ ने आरोपी शिक्षक वेदप्रकाश के खिलाफ बयान दिये थे. लेकिन अब स्कूल स्टाफ ने नाबालिग छात्रा के गैंगरेप के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
IGMC Shimla MRI Machine Fault: प्रदेश के सबसे पुराने बड़ेअस्पतालों IGMC की MRI मशीन पिछले…
Shimla Municipal Corporation meeting : नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज बचत भवन में…
Garbage blocking drainage: शिमला स्थित आइस स्केटिंग रिंक को आगामी सत्र के लिए तैयार करने…
Hamirpur brothers’ tragic death: हमीरपुर जिले के मट्टन खुर्द गांव में दो भाइयों की असमय…
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…