हिमाचल

12वीं बाद 4 साल की बीएड, NTT से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी नियुक्ति

हिमाचल प्रदेश के 4500 से अधिक प्री प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी), ईसीसी (अर्ली चाइल्डहुड केयर) करने वालों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां दी जाएगी. नर्सरी-केजी कक्षाओं के लिए 70:30 अनुपात में इनकी नियुक्तियां करने का सरकार ने फैसला लिया है. एनसीईआरटी के सहयोग से इन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

राज्य सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि इन नियुक्तियों को लेकर एससीईआरटी के माध्यम से पोजीशन पेपर एनसीईआरटी को भेजे जाएंगे. राष्ट्रीय स्तर पर समग्र रूप से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम है.

प्रदेश में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के साथ तालमेल कर अगली बैठकों में जानकारी एकत्र कर इस दिशा में और अधिक कार्य किए जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर हिमाचल प्रदेश देश भर में अग्रणी राज्य बना हुआ है. शिमला, चंबा, किन्नौर और चंबा में इस बाबत संवाद इसी महीने आयोजित किए जाएंगे. शेष जिलों में संवाद हो चुके हैं.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही बारहवीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी चार साल की बीएड डिग्री भी कर सकेंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इंट्रेग्रेटिड बीएड को मंजूरी दी गई है. प्रदेश में इसे शुरू करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में शिक्षकों के कार्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षक तैयार करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू करने के लिए विभाग की ओर से किए जाने वाले फैसलों पर भी चर्चा की गई. इसके तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण करवाया जाएगा. उच्च शिक्षा में प्रशिक्षित अध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रशासनिक एवं टेक्निकल सुधार किया जाएगा. इसके अलावा स्कूलों के प्रशासनिक मुखियाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाओं को स्थानीय स्तर पर लिए जाने का विचार है. भारत सरकार के विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत सेवानिवृत्त शिक्षकों और अन्य स्वयंसेवकों की सेवाओं को लिया जा सकता है. शिक्षकों की स्थानीय स्तर पर कमी को दूर करने के लिए यह प्रयास करने का विचार है.

प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार के लिए नौ एंबेसडर नियुक्त किए जाएंगे. यह एंबेसडर निरंतर शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे. क्रियान्वयन से संबंधित सुझाव को इनकी ओर से सरकार को भेजे जाएंगे. जिला स्तरीय टास्क फोर्स को मजबूत करने के लिए सदस्यों की संख्या को एक माह के भीतर 21 किया जाएगा.

Samachar First

Recent Posts

05 अक्टूबर 2024 का राशिफल: जानें, किसके लिए रहेगा आज का दिन शुभ

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज इच्छित कार्य पूर्ण…

2 hours ago

लापरवाह एनएचएआई काे ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

12 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

12 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

12 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

12 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

12 hours ago