सोमवार को सुंदरनगर उपमंडल में हुई जोरदार बारिश के दौरान कई सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर शहर में एनएच-21 चंडीगढ़ मनाली पर शुकदेव वाटिका के समीप और बीएसएल जलाशय पर दो वाहनों में टक्कर हो गई । इस हादसे में वाहन सवारों को कोई चोट नहीं आई है। घटना में दोनों वाहनों को नुकसान हुआ है लेकिन दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर मामले को सुलझा लिया है ।
वहीं एक अन्य मामले में NH-21 पर स्थित गांव रोपड़ी में चार वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार नम्बर (HP-42-2168) में सवार घायल दो युवकों की पहचान अविनाश ठाकुर पुत्र गणेश लाल निवासी लाहौल-स्पीति और निरज कुमार पुत्र रणवीर सिंह निवासी के रुप में हुई।
स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। प्रशासन द्वारा दोनों घायलों को फौरी राहत के तौर पर 2 हजार रूपए प्रदान किए गए। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, एसएचओ गुरबचन सिंह, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई अधिकारी और बायला पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़-मनाली NH-21 पर अधिक दुर्घटनाएं पेश आने से ब्लैक स्पाटों पर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।