ऊना के हरोली के तहत कांटे में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 18 श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिनमें से 4 गंभीर घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से ऊना रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंजाब के अजोली गांव से पंजाब नंबर की बस में करीब 40 श्रद्धालू हरोली में माथा टेकने के लिए आए थे।
जहां कांटे के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों को चोटें पहुंची। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हरोली अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति, एसपी दिवाकर शर्मा ने मौके का जायजा लिया। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों के ब्यान लिए जा रहे हैं।