Follow Us:

रोहित शेखर की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम नारायणदत्त तिवारी  के बेटे रोहित शेखर की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बार-बार बयान बदलने के चलते पुलिस का शक पत्नी अपूर्वा पर गहराया गया था। सोमवार आई फॉरेंसिक रिपोर्ट  में मिले सबूतों के आधार पुलिस अपूर्वा को ही दोषी मान रही थी।

क्राइम ब्रांच की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने सोमवार को भी अपूर्वा  से गहन पूछताछ की। कई घंटे तक चली छानबीन के दौरान सारे सवाल जवाब पति-पत्नी के रिश्ते के इर्दगिर्द ही घूमते रहे। वहीं, पुलिस की एक टीम घरेलू नौकर गोलू व इस परिवार के करीबी राजीव को लेकर प्रशांत विहार स्थित ऑफिस में ले गई, जहां दोनों को अलग- अलग कमरे में बिठाकर पूछताछ हुई। इस दरम्यान दोनों ही लोगों ने वही जवाब दिए जो पहले वह बयान में बता चुके थे।

इन्होंने दावा किया अपूर्वा ने एक वीडियो कॉल रोहित को किया था। यह कॉल गोलू ने उठाया जो बाद में रोहित को पकड़ा दिया गया। उस वक्त रोहित शराब पी रहा था। उस वक्त एक कर्मचारी की पत्नी भी साथ थी, यह पता चलने पर अपूर्वा बुरी तरह से भड़क गई थी।

रोहित की हत्या के बाद से उनकी मां अपूर्वा को लेकर शक जता रही थी। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि पती-पत्नी के रिश्ते शादी के बाद से ही खराब थे और अक्सर दोनें में झड़प होती थी।