Follow Us:

प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजी SFI, होशियार सिंह मौत मामले की मांगी CBI जांच

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला में SFI ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की। SFI ने मंडी करसोग में पिछले माह वनरक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में सही कार्रवाई न होने पर असंतोष जताया है। होशियार सिंह की मौत को वन माफिया से जोड़ते हुए SFI ने शिमला जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना दिया और समूचे मामले कि सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई।

SFI होशियार सिंह की मौत के बाद से ही प्रदेश में वन माफिया को लेकर मोर्चा खोले हुए है। SFI का आरोप है कि प्रदेश में वन माफिया हावी है जो कि सरकार की शय पर काम कर रहा है। होशियार ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि वन माफिया ने उसकी हत्या की है।

करसोग में हुई फॉरेस्ट गॉर्ड होशियार सिंह की हत्या और प्रदेश सरकार का वन माफियाओं को संरक्षण देने के खिलाफ SFI ने धरना दिया है। SFI का कहना है कि वनरक्षक की मौत पर अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।