शिमला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में हेरोइन व नशीली दवाओं के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले कायम किए हैं। पहला मामला राजधानी शिमला के सदर थाना का है। मंगलवार देर शाम सब्जी मंडी के पास गश्त कर रही पुलिस ने एक युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान प्रेम कुमार (28) निवासी बीसीएस शिमला के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में शिमला जिले की नेरवा पुलिस ने नशीली व प्रतिबंधित दवा के साथ कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया। नेरवा के पास कोटी कैंची में बीती रात पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार को रोका और तलाशी लेने पर कार सवार तीन युवकों से प्रतिबंधित नाइट्रोसन टेन के 100 टेबलैट और 10 बोतल पर्वो कैफ की बरामद हुईं।
आरोपियों की पहचान सुरेश, कमलेश और विवेक के रूप में हुई है। ये तीनों नेरवा के घरटोरी, धारटुआ और थाचली गांवों के निवासी हैं।