Follow Us:

शिमला: लॉकडाउन के बीच पुलिस ने नेरवा में पकड़ी शराब की भारी खेप, DSP भी मौके पर पहुंचे

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश में जारी कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच भी नशा तस्कर लगातार सक्रिय हैं। ताजा मामला शिमला के चौपाल में सामने आया है। यहां पुलिस ने नेरवा के एक घर में दबिश देकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नेरवा पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स ने घर के अंदर अवैध शराब की भारी खेप छुपा रखी है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर में छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने घर से संतरा ब्रांड देशी शराब की 88 पेटी, 8 पेटी रॉयल स्टैग, 3 पेटी ऑफिसर चॉइल ब्लू, 1 पेटी ऑल सीजन, 1 पेटी ब्लेंडर प्राइड और 3 पेटी बियर की बरामद की।

पुलिस ने मौके पर शराब को कब्जे में लेकर आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी चौपाल भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वरुण पटियाल ने बताया कि आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।