Follow Us:

मारपीट के आरोपी शिवसेना सांसद की विमान यात्रा पर रोक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

एयर इंडिया के कर्मचारी पर शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ द्वारा मारपीट का मामला तेज होता नज़र आ रहा है। इस मामले पर जहां गुरुवार को FIR दर्ज कराई गई थी, वहीं आज शुक्रवार को सांसद की विमान यात्रा पर रोक लगा दी गई है। यह रोक FIA द्वारा लगाई गई है।

फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (FIA) में जेट एयरवेज, इंडीगो, स्पाइसजेट और गोएयर विमान कंपनियां सदस्य हैं। FIA के मुताबिक, संघ ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए गायकवाड़ के विमान में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूत्र ने बताया कि FIA की सदस्य कंपनियां अपने विमान पर गायकवाड़ को सवार होने नहीं देंगी।

वहीं इन सब की परवाह ना करते हुए गायकवाड़ विमान यात्रा पर अड़े हुए हैं। उन्होंने एक तरह से एयर इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि वह शाम को फिर उसी विमान से वापस जाएंगे, कोई उन्हें रोक कर तो दिखाए।

गौर रहे कि गुरुवार को शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयरलाइंस कर्मचारी से मारपीट की और उसे चप्पल से पीटा था। हाथापाई होने की वजह सांसद को पंसदीदा सीट ना मिलने पर हुई थी। घटना के बाद कर्मचारी का चश्मा टूट गया था और उसने सांसद के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी।